शायरी

Saturday, June 30, 2018

समझाता हूँ मैं दिल को, के दर्द तो आता जाता है.
दिल ने कहा, बात सही है जनाब , पर जाते जाते वो दिल पर निशान बना जाता है।
-------------------------------------
वक़्त की मरहम है बड़ी लाजवाब,
मानो पानी में  दर्दों का नमक गल गया।
-------------------------------------
वक़्त रुकता नहीं जनाब किसी के लिए,
वो तेरे साथ है या नहीं, वक़्त के इस्तेमाल पर है.
-------------------------------------
शमा ए मोहब्बत जलती रहे हमेशा,
ना हो मज़हब के नाम पर एक और गुनाह।
Read more
More posts

Blog Archive